एशियन गेम्स 2023 में भारत का 9वां दिन अच्छा रहा. जहां एक तरफ वूमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज (एथलेटिक्स) में भारत के खाते में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल आया, वहीं भारत ने वूमेंस डबल्स (टेबल टेनिस) में ब्रॉन्ज मेडल जीता. कबड्डी में दर्शकों को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन भारत और चीनी ताइपे के बीच खेला गया मुकाबला 34-34 के साथ टाई हो गया.हालांकि हॉकी में भारत ने बांग्लादेश को हराकर गर्व के क्षण दिए. इसी के साथ एशियन गेम्स लाइव मेडल टैली में अब भारत के पदकों की कुल संख्या 60 (13 गोल्ड, 24 सिल्वर, 23 ब्रॉन्ज) हो गई है.
4X400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने जीता सिल्वर
Highjump में Ancy Sojan ने दिलाया सिल्वर
Parul Chaudhary ने 3000M Steeplechase में जीता ब्रांज
3000m Steeplechase भारतीय महिलाओं का जलवा
Another 🎖️follows in Women’s 3000m Steeplechase 🥳
Priti clinches a 🥉after clocking a timing of 9:43.32
Kudos to all the wonderful girls of Indian Athletics 🥳
Well done Priti💪🏻👏👏#Cheer4India#HallaBol #JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/SY4jlI2rDE
— SAI Media (@Media_SAI) October 2, 2023
बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम
कबड्डी: चीनी ताइपे मुकाबला 34-34 के साथ टाई रहा
टीटी वूमेंस डबल्स टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
Medal Tally Full list of Indian medal winners
60. भारतीय टीम (4*400 रिले): सिल्वर
59. एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प): सिल्वर
58. प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज): ब्रॉन्ज
57. पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज): सिल्वर
56. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस): ब्रॉन्ज
55. मेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
54. वूमेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
53. मेन्स टीम इवेंट (बैडमिंटन): सिल्वर
52. ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर
51. सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज
50. नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
49. मुरली श्रीशंकर- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
48. जिनसन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज
47. अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर
46. हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर
45. तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड
44. अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड
43. निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज
42. कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज
41. कायन, पृथ्वीराज, जोरावर- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड
40. राजेश्वरी, मनीषा, प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
39. अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
34: सरबजोत और दिव्या- 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप सिंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): सिल्वर
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): सिल्वर
29: पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): सिल्वर
27: ऐश्वर्य तोमर, अखिल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
26: ईशा सिंह, दिव्या टीएस और पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): सिल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): सिल्वर
21: ईशा सिंंह, वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल (शूटिंंग): सिल्वर
20: विष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
17: सिफ्त कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
13: इबाद अली- RS:X (सेलिंग): कांस्य
12: नेहा ठाकुर डिंगी- ILCA4 इवेंट (सेलिंग): सिल्वर
11: महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर