Asian Games 2023: जैवलीन में एकसाथ आया गोल्ड और सिल्वर, नीरज-जेना की जोड़ी ने किया कमाल

एशियन गेम्स 2023 के 11वें दिन भारत के स्टार एथलीट्स ने इतिहास रच दिया. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने गोल्ड और किशोर कुमार जेना ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल हासिल किया.   नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर की दूरी तक भाला फेंका वहीं, जेना ने 87.54 मीटर की दूरी तक भाला फेंका.

नीरज चोपड़ा ने दिलाया गोल्ड, जेना ने सिल्वर

neeraj chopra kishore jenaIndia Times

बुधवार, 4 अक्टूबर को गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स 2023 में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में देश को गोल्ड मेडल दिलाया. 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में भी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया था.

चीन के हांगझोउ में हो रहे एशियन गेम्स 2023 में ओड़िशा के किशोर कुमार जेना ने डेब्यू किया. अपने पहले एशियन गेम्स में ही जेना ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया.

Asian games 2023 Javelin throwTwitter

प्रतियोगिता में एक पल ऐसा भी आया था जब जेना नीरज चोपड़ा से आगे चल रहे थे. जेना के घरवालों ने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफ़ी मेहनत की थी. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स 2023 में जेना पांचवें स्थान पर रहे.

चीन को ट्विटर पर लोग ‘चीटर’ क्यों कहने लगे?

एशियन गेम्स 2023 में नीरज चोपड़ा के पहले थ्रो को इनवैलिड घोषित कर दिया गया. ऑन फ़ील्ड स्कोरिंग सिस्टम में गड़बड़ी का हवाला देकर ये थ्रो अमान्य घोषित कर दिया गया. चोपड़ा ने पहला थ्रो 85 मीटर से ज़्यादा दूरी तक फेंका था, इसके बावजूद इस थ्रो को अमान्य कर दिया गया.

पहले थ्रो के बाद तकरीबन 10 मिनट के कन्फ़्यूज़न के बाद ये थ्रो अमान्य घोषित किया गया. कमेंटेटर्स ने कहा कि ये सर्वर इश्यू है लेकिन ग्राउंड पर चोपड़ा टेक्नीकल स्टाफ़ से बात-चीत करते नज़र आए. नीरज चोपड़ा को अपना पहला थ्रो फिर से फेंकना पड़ा, ये थ्रो 82.38 मीटर की दूरी तक था.

इसके बाद भारतीय फ़ैन्स ने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. चीन को चीटर कहा गया, बेइमानी करने का आरोप भी लगाया गया.