Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने नेपाल को 10 विकेट से हराया। लेकिन इस मैच में भारत की फील्डिंग काफी खराब रही। कैच छोड़ने के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने मिस-फील्ड भी किए। मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसपर बयान दिया है।
क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?
भारतीय टीम की जीत के बाद भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग से नाराज दिखे। मैच के बाद इंटरव्यू में भारतीय कप्तान ने कहा- आज गेंदबाजी तो ठीक थी लेकिन फील्डिंग खराब रही, हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है।’ भारत ने पहले 5 ओवर में ही नेपाल के बल्लेबाजों को तीन जीवनदान दे दिए। पहले ओवर में श्रेयस अय्यर, दूसरे में विराट कोहली और पांचवें ओवर में ईशान किशन ने कैच छोड़े।
अपनी बैटिंग से खुश नहीं
भारतीय कप्तान ने नेपाल के खिलाफ 59 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 5 छक्के भी मारे। इस पारी के बाद भी रोहित का कहना है कि वह खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा- इस पारी से खुश नहीं हूं, शुरुआत में कुछ घबराहट थी लेकिन एक बार मेरी नजर जम गई तो मैं टीम को लक्ष्य तक पहुंचाना चाहता था।
फिर पाकिस्तान से टक्कर
भारतीय टीम एशिया कप में एक बार फिर पाकिस्तान से टकराएगी। 10 सितंबर को एक बार फिर दोनों टीमों की टक्कर होगी। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ग्रुप राउंड का मैच बेनतीजा रहने के बाद ही सुपर-4 में जगह बना ली थी। अब भारत भी वहां पहुंच गया है।