Asia Cup 2023: मैं अपने चिकन नहीं गिनता… इधर पाकिस्तान से ‘जंग’ का ऐलान, उधर राहुल द्रविड़ ने ठोक दी ताल

एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत की डेट भी आ गई है। रोचक बात यह है कि इस टूर्नामेंट में 3 बार दोनों टीमों के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जा सकता है। इस पर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान आया है।

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के शेड्यूल का फाइनली ऐलान हो गया। पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड लंबे समय से गिदड़भभकी देकर दबाव बनाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन आखिरकार उसे घुटने पर आना ही पड़ा। शेड्यूल के अनुसार, चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर भिड़ंत 2 सितंबर को कैंडी में होगी, जबकि 2 और बार भिड़ंत की पूरी संभावना है। अब इस पर टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान आया है।
19 दिन के भीतर हो सकती है 3 भिड़ंत
दरअसल, टूर्नामेंट के 16वें सीजन में 19 दिनों के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच के बाद सुपर फोर (अगर पहुंचती हैं तो) और फिर टूर्नामेंट के फाइनल (माना जा रहा है दोनों क्वॉलिफाइ करेंगी) में भिड़ंत हो सकती है। फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में होगा। इस तरह एक महीने के भीतर कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के तीन बार मिलने की संभावना ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल पैदा कर दी है।

कोच राहुल द्रविड़ बोले- मैं अपनी मुर्गियों को नहीं गिनता
इस बारे में जब भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले द्रविड़ ने कहा कि वह पहले दो मैचों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और संभावनाओं के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने इशारे ही इशारे में बड़ी बात कही दी। उन्होंने कहा- शेड्यूल आ गया है। आपको पाकिस्तान से 3 बार खेलने के लिए सुपर फोर्स में पहुंचना होगा। एक समय में एक कदम… मैं अपनी मुर्गियों को गिनने में बहुत अधिक विश्वास नहीं करता।

फाइनल में भी होगी भिड़ंतउन्होंने आगे कहा- मुझे पता है कि हम पहले दो मैचों में पाकिस्तान और नेपाल से खेलने जा रहे हैं। इसलिए हमें उस पर फोकस करने की जरूरत है। हमें उन मैचों को जीतने की जरूरत है और देखना होगा कि टूर्नामेंट कहां जाता है। अगर हमें उनसे 3 बार खेलने का मौका मिलता है, तो यह शानदार। इसका मतलब होगा कि हम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेंगे और उम्मीद है कि पाकिस्तान भी फाइनल में पहुंचेगा।

राहुल द्रविड़ ने कहा- यह एक शानदार टूर्नामेंट होगा और हम निश्चित रूप से फाइनल तक खेलना और जीतना चाहते हैं। लेकिन हमें ऐसा करने के लिए पहले दो कदम उठाने होंगे। पिछले साल, भारत पाकिस्तान और श्रीलंका से हार के बाद सुपर फोर्स स्टेज से बाहर हो गया था और श्रीलंका ने अंततः कप जीता था। पिछले साल T20 विश्व कप के कारण टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला गया था। इसी तरह अक्टूबर-नवंबर 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप से ठीक पहले इस बार का एशिया कप 50-50 ओवरों का खेला जाएगा।