श्रावण महीना शुरू होते ही अब शीवालयो में भक्तों का तांता लगने वाला है आज से श्रवण महीने की शुरुआत हो गई है ऐसे में छोटी काशी मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर में जल अभिषेक पूजा पाठ के लिए भक्तों का आना जाना शुरू हो गया है श्रवण महीने के पहले दिन आज भूतनाथ की पूजा अर्चना की और शीष नवाया हलांकि आज मंगलवार होने के चलते शिवालय में भीड़ नहीं देखी लेकिन सोमवार को मंदिर में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलेगी मंदिर के महंत देवाआनंद सरस्वती ने बताया कि शिव भक्तों में हरशो और उल्लास है सुबाह सवेरे मंदिर में भक्तों का आगमन होना शुरू हो गया यह सिलसिला पूरे श्रवण मास में चलता रहेगा श्रावण मास सोमवार को भक्तजन उपवास रखेंगे साथी सोमवार को बाबा भूतनाथ का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा वही आई हुई कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भंग धतूरा जल अभिषेक किया जाता है और उपवास किया जाता है