गर्मियों का मौसम शुरू होते ही सोलन शहर की गलियों और बाजारों में गन्ने के जूस और अन्य ठंडे पेय पदार्थों के स्टालों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। लोगों की भीड़ इन स्टालों पर उमड़ने लगी है, लेकिन इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है।स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा सहायक नियंत्रक अरुण चौहान ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा समय-समय पर इन पेय पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर किसी विक्रेता के सैंपल फेल पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।अरुण चौहान ने सभी जूस विक्रेताओं से अपील की कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और आमजन के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ न करें। अस्वच्छ पेय पदार्थ गर्मियों में गंभीर संक्रमण का कारण बन सकते हैं।असिस्टेंट कमिश्नर ने भी बताया कि इस मौसम में बाजारों में बिकने वाले जूस और अन्य पेय सामग्रियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया कि वे केवल ताजे फलों का जूस ही पिएं और केवल उन्हीं स्टालों से पेय लें जहां साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया हो।byte अरुण चौहान