यूट्यूब पर लॉन्च होते ही यह सॉन्ग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग में आ गया

As soon as it was launched on YouTube, this song started trading on Facebook and Instagram.

यूट्यूब पर लॉन्च होते ही यह सॉन्ग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग में आ गया ।

बताते चलें कि इससे पहले भी इनके, परछावां, ठेके उत्ते, चन्ना वे, वादे, रैड रोज, हुसन पहाड़ी, ठेकेदारा, नी पीनी ठेकेआली, चन वांगों, फैशन, तेरी गगरी, पुलिस फायर, अखां विच अखां, ढोलना जैसे हिट सोंग दे चुके हैं ।

सोंग में उनके छोटे भाई हिमांशु कपिल ने इस सोंग का मयूजिक और वीडियो डायरेक्ट किया है।

इस सोंग के प्रोड्यूसर सुभाष कपिल ने बताया की इस पंजाबी सॉन्ग को पंजाब, होसीयारपुर व लुधियाना के फिल्मी सैट पर शूट किया गया है।

प्रिंस कपिल के साथ जम्मू कशमीर से मॉडल स्मृति शर्मा ने अपनी अदाकारी से सॉन्ग को खूब सजाया है।

अमृतसर के मशहूर राइटर जीत धालीवाल ने इसको लिखा है।
मेकअप वंश शर्मा तथा नीलकंठ डांस ग्रुप ने सॉन्ग को अपनी अदाकारी से खूब सजाया है।

प्रिंस कपिल ने बताया कि हमारा प्रयास रहता है की हर बार कुछ नया और बड़ा करें इस बार भी हमने कुछ नया किया है होप की दर्शकों को यह सॉन्ग खूब पसंद आ रहा होगा।

उन्होंने दर्शकों से इस सॉन्ग को यूट्यूब से सुनने तथा ज्यादा से ज्यादा रील बनाकर वायरल करने का आह्वान किया।