कुमारहट्टी जिला सोलन के रहने वाले 27 वर्षीय आर्यन कौशिक ने रैंकिंग नंबर 1 प्रतिस्पर्धी रनर अप ट्रॉफी प्राप्त की

Aryan Kaushik, 27, resident of Kumarhatti District Solan, received the Ranking No. 1 Competitive Runner Up Trophy

कुमारहट्टी जिला सोलन के रहने वाले 27 वर्षीय ए ग्रेड आर्किटेक्ट आर्यन कौशिक ने आज दिनांक 29 10 2024 को चंडीगढ़ में संपन्न हुई 20 पॉइंट फॉरमैट में, विश्व की प्रथम टेनिस लीग फाइनल में, लीग के इंडिया रैंकिंग नंबर 1 प्रतिस्पर्धी से कड़े मुकाबले के बाद रनर अप ट्रॉफी प्राप्त की। गौरतलब है कि आर्यन कौशिक ने सोलन में संपंन गत, राज्य स्तरीय शूलनी लान टेनिस प्रतियोगिता में भी पुरुषों के वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके अतिरिक्त वह अन्य कई लॉन टेनिस टूर्नामेंट के विजेता भी रहे हैं। आर्यन कौशिक बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। यह आर्किटेक्ट/इंटीरियर डिजाइनिंग के अपने कार्य के साथ-साथ लान टेनिस में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं