राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले को लेकर सराहां में विशेष बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम संजीव धीमान की अध्यक्षता में हुई। वामन द्वादशी मेले को आकर्षक बनाने को लेकर योजना बनाई गई। राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला 26 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा। तीनों सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सांस्कृतिक संध्याओं में जहां सिरमौर के कलाकारों को मौका दिया जाएगा, वहीं स्टार कलाकार भी इन तीनों सांस्कृतिक संध्या में अपने सुरों का जोर दिखाएंगे। पहाड़ी कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। पंजाबी, हिंदी के मशहूर कलाकार भी मेले में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
इसके अलावा मेले का मुख्य आकर्षक कुश्ती में जहां पुरुषों का विशाल दंगल होगा, वहीं महिला कुश्ती भी मेले का विशेष आकर्षण होंगे। मेले का शुभारंभ 26 सितंबर को होगा। 26 सितंबर को वामन भगवान की पूजा-अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा। उपायुक्त सिरमौर मेले का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद वामन वीर भगवान की पालकी की शोभा यात्रा सराहां बाजार में निकाली जाएगी। उसके बाद ऐतिहासिक शिरगुल तालाब में वामन भगवान की नौका विहार करवाया जाएगा।
इसके अलावा अलग-अलग विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसी दिन कबड्डी वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का शुभारंभ भी होगा।27 सितंबर को विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारत केसरी व हिंद केसरी पहलवान अपनी कुश्ती का जौहर दिखाएंगे। 28 सितंबर को जहां महिला कुश्ती का आयोजन होगा वहीं पुरुष की कुश्ती का सेमीफाइनल व फाइनल भी करवाया जाएगा।
मेले की पहली व दूसरी सांस्कृतिक संध्या 6 बजे से 10 बजे तक चलेगी। मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या 6 बजे से 12 बजे तक चलेगी। तीसरी सांस्कृतिक संध्या को 6 बजे से 10 बजे तक चलेगी। बैठक में तहसीलदार पच्छाद विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता पी डब्ल्यू डी, दलीप सिंह कोंडल, बीएमओ पच्छाद डॉ संदीप शर्मा, जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, सुरती चौहान व सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।