बेरोजगार मजदूर पिछले 157 दिनों से बैठे हैं धरने पर
157 में दिन भी मजदूरों ने रखा धरना प्रदर्शन जारी कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जताया गया रोष
एंकर : प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के उद्योगों में मजदूरों का जमकर शोषण हो रहा है और बद्दी के संढोली में एक निजी फार्मा कंपनी के मालिक ने उसे किसी अन्य फॉर्म को भेज दिया और उसके बाद अब फार्मा कंपनी में काम करने वाले 200 के करीब मजबूर बेरोजगार हो चुके हैं और इन मजदूरों को बाहरी राज्यों में ट्रांसफर एवं टर्मिनेट और अन्य प्रकार से निकालने की कोशिश की जा रही है जिसके कारण अब 200 बेरोजगार हो चुके हैं और पिछले 157 दिनों से लगातार मजदूर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं और 157 भी दिन भी मजदूरों का धरना प्रदर्शन जारी है मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नरेबाजी कर अपना रोष व्यक्त किया है।
मजदूरों का कहना है कि 157 दिनों से लगातार में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन ना तो मैनेजमेंट की ओर से उनकी सुनवाई की गई है और ना ही संबंधित विभाग ने उनका कोई समझौता करवाया है। मजदूरों ने कहा है कि उन्हें नौकरी से निकलने के लिए परेशान किया जा रहा है और कभी टर्मिनेट और कभी सस्पेंड और अभी ट्रांसफर के नाम पर नौकरी से निकलने की कोशिश की जा रही है उन्होंने सरकार और प्रशासन से जल्द कंपनी के खिलाफ जहां कार्रवाई की मांग उठाई है वहीं कंपनी में वापस काम पर ले जाने के लिए गुहार लगाई जा रही है।