हिमाचल में विभिन्न विभागीय परीक्षाओं के लिए मांगे आवेदन, पढ़िए क्या रहेगा शेड्यूल ?

विभाग परीक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, (IAS)  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, (HPAS) भारतीय वन सेवा और हिमाचल प्रदेश वन सेवा के अधिकारियों, तहसीलदार, (Tehsildar,) नायब तहसीलदार (NT) और हिमाचल में कार्यरत अन्य सभी राजपत्रित एवं पात्र अराजपत्रित अधिकारियों, स्कूल शिक्षा बोर्ड के राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी तथा हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (SEBL) के अभियंता व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबंधकों, सहायक अभियंताओ, राजस्व विभाग के पटवारी व कानूनगो के लिए विभागीय परीक्षाएं 21 से 29 नवम्बर, 2023 तक आयोजित की जाएंगी।

इन परीक्षाओं के लिए पात्र अधिकारियों से 08 सितम्बर से 7 अक्तूबर, 2023 तक मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन की वेबसाइट स्वतः ही बंद हो जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागाध्यक्षों के अनुमोदन के बाद ही प्रार्थी का आवेदन मान्य होगा और विभागाध्यक्षों के लिए यह  वेबसाइट 16 अक्तूबर, 2023 तक खुली रहेगी। इसके बाद विभागाध्यक्ष की वेबसाइट भी बंद हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि विभागीय परीक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक पात्र अधिकारियों की सुविधा के लिए सभी पेपर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली, शिमला में आयोजित करवाए जायेंगे। इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी केवल प्रथम पेपर वित्तीय प्रशासन पेपर-1 में भाग ले रहे हैं, उनके लिए राजकीय डिग्री कॉलेज धर्मशाला और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी में भी आयोजित करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा की सम्भावित तिथियां हैं और परिस्थितियों के अनुरूप इनमें बदलाव किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और परीक्षा की समय सारिणी हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) की वेबसाइट  www.hipashimla.nic.in पर उपलब्ध करवा दी गई है।