सोलन की धरती आजकल सोना उगल रही है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोलन के खेतों में उगने वाला टमाटर सोने से कम नहीं है। सोलन का किसान मालामाल नजर आ रहा है यहां तक की सोलन का टमाटर अब हिमाचल की सबसे अधिक नगदी फसल सेब को भी मात दे रहा है। सेब और टमाटर बाज़ार में एक ही दाम पर बिक रहा हैं यही वजह है कि सोलन का किसान आज बेहद खुश नजर आ रहा है। आप को बता दें कि पिछले वर्ष टमाटर के दाम किसानों को बेहद अच्छे मिले इस लिए इस बार उन किसानों ने भी टमाटर की खेती की जो ,खेती करना छोड चुके थे।
सोलन के किसानों विजय और यशपाल शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका टमाटर पिछली बार की तरह इस बार भी सेब का मुकाबला कर रहा है। और एक बार फिर से सेब के बराबर मूल्य पर बाजार में बिक रहा है। जिसकी वजह से सोलन के सभी किसान बेहद खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी उनका टमाटर इसी तरह सेब का मुकाबला करेगा। किसानों को उनकी फसल और उनकी मेहनत के अच्छे दाम मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार उन्हें टमाटर के मुंह मांगे तब मिले थे। इस बार भी मौसम खराब होने के बावजूद भी उनकी फसल के अच्छे दाम मंडियों में मिल रहे है।