कारोबार को मिलेगी रफ्तारसोलन और परवाणु की मंडियां हर साल सेब के व्यापार का मुख्य केंद्र बनती जा रही हैं। देशभर से व्यापारी यहां पहुंचते हैं और एपीएमसी के माध्यम से सेब का कारोबार करते हैं। लेकिन अब तक एक बड़ी समस्या थी इन आढ़तियों के पास अपना कोई स्थायी कार्यालय नहीं था। इस कमी को दूर करते हुए APMC सोलन ने अब स्थायी कार्यालयों की सुविधा देना शुरू कर दी है, ताकि व्यापार और भी व्यवस्थित हो सके।APMC चेयरमैन रोशन ठाकुर ने बताया कि व्यापार को सुचारु रूप से चलाने और आढ़तियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए APMC का विस्तारीकरण किया जा रहा है। इससे न केवल कारोबार बढ़ेगा, बल्कि बागवानों और व्यापारियों के बीच भरोसा भी मजबूत होगा।चेयरमैन रोशन ठाकुर ने जानकारी दी कि अब तक 33 नए कार्यालयों का निर्माण किया जा चुका है, जिनमें से 24 कार्यालय आढ़तियों को उपलब्ध करवा दिए गए हैं। एक आढ़ती डिफॉल्टर पाया गया है जिसने बागवानों का बकाया नहीं चुकाया, इसलिए उसे कार्यालय नहीं दिया गया। APMC ने स्पष्ट किया है कि जब तक वह देनदारियाँ पूरी तरह नहीं चुकाएगा, तब तक कार्यालय नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसी तर्ज पर परवाणु और कंडाघाट मंडियों में भी कार्यालयों की बोलियां रखी गई हैं, जहां जल्द ही आढ़तियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। बाइट चेयरमैन रोशन ठाकुर