एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया आज पधर उपमण्डल के तेरंग में आपदा प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा हादसे में अकाल मृत्यु को प्राप्त लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
संजीव गुलेरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों पर तेरंग में आपदा प्रभावित परिवारों से मिलने व उनका दुःख-दर्द साझा करने आए हैं। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार हर प्रभावित के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तेरंग में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि हादसे में 8 मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की कुल 32 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जा चुकी है। जबकि हादसे में घायल राम सिंह पुत्र सांजु राम को ईलाज के लिए 15,000 रुपये की राशि दी जा चुकी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार सभी प्रभावितों के साथ खड़ी है।