संविधान के अपमान को लेकर दिल्ली में चल रही उठक बैठक में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस घटना के बाद अनुराग ठाकुर कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आ चुके है। समूचे देश में उनका विरोध आरम्भ हो गया है। सोलन में पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी हिमाचल कांग्रेस कमेटी विदित चौधरी ने भी अनुराग ठाकुर पर कई तीखी टिप्पणियां की और कहा कि अनुराग ठाकुर जितनी भी कोशिश कर लें वह कांग्रेस को भरा बुरा कह कर मंत्री बनने वाले नहीं है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी हिमाचल कांग्रेस कमेटी विदित चौधरी ने अनुराग ठाकुर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह एक बड़े नेता को खुश करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साध रहे है। यही कारण है कि अपने नेता की गुड बुक्स में आने के लिए उन्होंने राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज करवाई है। लेकिन वह जितनी भी कोशिश कर लिए वह अपने नेता को खुश कर मंत्री नहीं बन पाएंगे। उनका मंत्री बनने का सपना केवल सपना ही रह जाएगा।
बाइट राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस कमेटी विदित चौधरी