केंद्र सरकार में मंत्री न बनाए जाने से अनुराग ठाकुर हताश, खीज में कर रहे अनाप शनाप बयानबाजी

Anurag Thakur is disappointed due to not being made a minister in the central government, is making vulgar statements in anger

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के लोकसभा के भाषण पर खूब बवाल मच रहा है। सदन में विपक्ष ने इसे आड़े हाथों लेते हुए माफी मांगने की मांग की है तो कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने इसे अनुराग को मंत्री न बनाए जाने की खीज बताया है। राठौर ने तंज कसते हुए कहा है कि स्मृति ईरानी के बाद टैक्टिस ऑफ डर्टी पॉलिटिक्स का जिम्मा अनुराग ठाकुर को दिया गया है।कुलदीप राठौर ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन में विपक्ष की आवाज मजबूती से उठा रहे हैं। सदन में सांसद अनुराग ठाकुर के द्वारा राहुल गांधी पर किए जुबानी हमले पर राठौर ने तंज कसते हुए कहा कि अनुराग को केंद्र में मंत्री पद की उम्मीद थी लेकिन नही मिला। स्मृति ईरानी की हार के बाद अब टैक्टिस और डर्टी पॉलिटिक्स का डिपार्टमेंट अनुराग ठाकुर को दिया गया है पीएम भी उन्हें इसमें सहयोग कर रहे हैं। राठौर ने कहा कि राहुल गाँधी देश की आवाज़ के रूप मे उभरे हे और ये बात सरकार मे बैठे लोगों को रास नहीं आ रही है।संसद मे राहुल गाँधी के भाषण के कुछ अंशो को सदन की कार्यवाही से हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। अनुराग ठाकुर ने राहुल गाँधी पर अशोभनीय टिपणी की हे ऐसी भाषा का प्रयोग देश के विपक्ष के नेता के लिए सही नहीं है। अनुराग ठाकुर भूल गए हे की गाँधी परिबार का देश के लिए क्या योगदान रहा है। गाँधी परिवार ने देश के लिए अपनी जाने कुर्बान की है।राहुल गाँधी अपनी दोनों सीटों से एक बहुत अच्छे मार्जन से जीते हैं उनकी लोकप्रियता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जायदा हो गई है। भाजपा के मंत्रियो और नेताओं मे हताशा पैदा हो गई हे और लोकसभा चुनावों मे जो वे चार सो सीटे जितने का दावा कर रहे थे उसकी सच्चाई अब जनता के सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि अनुराग हिमाचल को कोई मदद नही दिला पाए हैं। मोदी सरकार स्वेत पत्र जारी करें की उन्होंने प्रदेश सरकार की आपदा के समय मे कितनी सहायता की है। राठौर ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाना चाहिए। वन्ही कँगना रनौत का राहुल गाँधी पर नशे को लेकर दिए बयान पर राठौर ने कहा कि ये हास्यसपद है। उन्हें अपने गिरेबान मे झाँक कर देखना चाहिए।