जिला प्रशासन सोलन ने मनसार से कुमारहट्टी तक नेशनल हाईवे-5 पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए विशेष अभियान शुरू किया है। इस मुहिम की कमान एसडीएम सोलन पूनम बंसल ने संभाली। कार्रवाई के दौरान डीएसपी, तहसीलदार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टीम भी मौके पर मौजूद रही।प्रशासन द्वारा पहले ही लोगों को चेतावनी दी जा चुकी थी, जिसके चलते अधिकांश लोगों ने स्वयं ही अपने अवैध कब्जे हटा लिए। इसी कारण कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई।एसडीएम पूनम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान दो दिनों तक चलेगा। पहले दिन करीब 9 अवैध निर्माणों को हटाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नेशनल हाईवे पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।प्रशासन की यह सख्ती साफ संकेत देती है कि सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी तरह के अतिक्रमण को अब बख्शा नहीं जाएगा।byteएसडीएम पूनम बंसल