राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिमांशु सामंत द्वारा शिरकत की गई ,जोकी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत डगशाई छावनी में मुख्य अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमल किशोर शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई जिसमें विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक तथा पाठ्य सहायक गतिविधियों में पूरे वर्ष भर प्राप्त की गई उपलब्धियां को बताया गया ।
एसएमसी प्रधान श्री गणेश दत्त शर्मा एवं अन्य एसएमसी सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों के सहयोग से मुख्य अतिथि का गर्म जोशी से स्वागत किया गया ।
पारितोषिक वितरण में विद्यार्थियों को मूमेंटो तथा मेडलों से नवाजा गया।
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य निर्माता है तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्ता शिक्षा का होना बहुत जरूरी है, साथ ही उनकी प्रेरणा को बनाए रखने के लिए समय-समय पर पुरस्कृत भी करते रहना चाहिए।
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा छावनी क्षेत्र से विद्यालय तक पहुंचने वाली सड़क के मुरमत कार्य को करवाने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें फनी डांस, पहाड़ी नाटी, गिद्दा आदि प्रमुख थे।विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री चंद्रदेव ठाकुर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा को क्रमबद्ध तरीके से संचालित किया गया जिसमें उनका साथ श्रीमती रिमी एवं श्री भूपेंद्र शर्मा द्वारा दिया गया, विद्यार्थियों को प्रदान किए गए पुरस्कारों को भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित किया गया था, जिसमें हाउस ऑफ़ द ईयर की ट्रॉफी को सावित्रीबाई फुले सदन द्वारा हासिल किया गया, साथ ही अन्य सदनों को भी विभिन्न गतिविधियों के लिए रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी एसएमसी सदस्यों को भी गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
अंत में प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि तथा उनके साथ आए सहायक अभियंता श्री मनोज ठाकुर के द्वारा विद्यालय परिसर तथा ग्राउंड के चारों तरफ क्रेट वायर एवं रेलिंग लगाने में सहयोग करने के लिए भी धन्यवाद किया गया ।
इसके साथ-साथ प्रधानाचार्य द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों , एस एम सी सदस्यों, संगम विद्यालय से आए अध्यापकों, विशेष अतिथियों तथा अविभावकों द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतू प्रदान की गई सहयोग राशि के
लिए भी आभार व्यक्त किया गया।