Animal Trailer: Ranbir-Bobby का मुकाबला देख थम गईं सांसें, यूजर्स बोले- दशक की सबसे अच्छी फिल्म

रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म Animal का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में रणबीर के साथ बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर जैसे स्टार नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ा दी है. ट्रेलर में रणबीर कपूर और बॉबी देओल का अवतार देख लोग रोमांचित हो रहे हैं. अनिल कपूर भी रणबीर के पिता के रोल में शानदार नजर आ रहा है.

रिलीज हुआ Animal का ट्रेलर

एक्शन से भरपूर एनिमल का ट्रेलर देख सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से लोग एनिमल के ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं फैंस ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के ट्रेलर पर कैसी प्रतिक्रिया दी है:

फिल्म ट्रेलर में दिखाए गए एक्शन सीन्स ने लोगों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. किसी को बॉबी देओल की एक्टिंग पसंद आ रही है तो, तो किसी का रणबीर कपूर के लुक ने जीत लिया है. इसके अलावा लोग अनिल कपूर को लेकर भी सोशल मीडिया पर बात करते हुए दिखाई दिए. फैंस ने ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म ‘एनिमल’ के रणबीर कपूर के एखदम परफेक्ट बताया है.

बॉबी रणबीर होंगे आमने सामने

ट्रेलर में रणबीर कपूर और बॉबी देओल का मुकाबला दिखाया गया है. दोनों को सड़क पर लड़ते नजर आ रहे हैं. इसमें बॉबी, रणबीर को पछाड़ते नजर आ रहे हैं. इस फाइट सीन की झलक मात्र से ही देखने वाले की धड़कने बढ़ रही हैं, ऐसे में फिल्म देख माहौल में गर्माहट बढ़ने की पूरी उम्मीद है. इस ट्रेलर से जाहिर हो रहा है कि रणबीर कपूर का करियर ‘एनिमल’ के बाद बदलने वाला है. ये उनका अभी तक का सबसे अलग होने के साथ-साथ सबसे मुश्किल किरदार भी है.

पिता के लिए रणबीर बने एनिमल

बात करें अनिल कपूर की तो उन्होंने फिल्म में रणबीर के निर्दयी पिता बलबीर सिंह का किरदार निभाया है. वो अपना फैमिली बिजनेस चलाते हैं. रणबीर अपने पिता से इस कदर प्यार करते हैं कि उनके लिए एनिमल बन जाते हैं. अपने पिता पर आंच आने पर रणबीर उस हद तक चले जाते हैं, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की.

मूवी का म्यूजिक अभी से फैंस का दिल जीत रहा है. इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर में खास तरह के हथियार नजर आ रहे हैं. फिल्म में डायरेक्टर संदीप ने अलग-अलग और काफी खास हथियारों का इस्तेमाल किया है. ट्रेलर में रणबीर कपूर एक से बढ़कर एक गन के साथ-साथ गंडासा और यहां तक की एकदम अलग तरीके की मशीन गन का इस्तेमाल करते भी दिख रहे हैं.

1 दिसंबर को हो रही है रिलीज

225 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म लंबे इंतजार के बाद 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसे ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बनाया है. फिल्म को सीबीएफसी से ए सर्टिफिकेट मिला है. ये 3 घंटे 21 मिनट की फिल्म होगी, जिसमें एक्शन, फाइट के साथ काफी कुछ देखने मिलेगा. बता दें कि 1 दिसंबर को ‘एनिमल’ का सिनेमाघरों में विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ से मुकाबला होगा.