आवारा पशुओं की गणना के लिए पशुपालन विभाग ने चलाया ऐप आधारित पशु गणना अभियान !
दिन- प्रतिदिन सड़कों पर आवारा पशुओं को घूमते हुए देखा जाता है किसी को भी इसकी जानकारी नहीं होती है कि इन पशुओं का मालिक कौन है इसके लिए पशुपालन विभाग ने पशुगणना अभियान की शुरुआत की है। ताकि सड़कों पर घुमते हुए आवारा पशुओं के मालिकों पर शिकंजा कसा जा सके।
मीडिया से बात करते हुए पशुपालन विभाग के उपनिदेशक विवेक लांबा ने बताया कि विभाग द्वारा ऐप पर आधारित पशुगणना अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें वेटनरी फार्मासिस्ट प्रत्येक गांव में जाकर पशुपालकों से उनके पशुओं की जानकारी एकत्रित कर उसे ऐप पर चढ़ा रहे हैं जिसमें पशुपालकों कितना समय उनकी देखभाल मे लगा रहे है । कितने पशुओं के टैग लगा है ? उनके घर में कितने पशु पक्षी है ? ये जानकारी जानकारी ऐप पर अपलोड की जा रही है. उन्होने बताया कि इसमें मुख्य रूप से आवारा पशुओं की गणना की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इन पशुओं को छोड़ा किसने है और जो पशु गौशालाओं में रह रहे हैं उनकी जानकारी भी ऐप पर डाली जा रही है !