पशुपालन विभाग पशुओं का इलाज करने पहुंच रहा किसानों के घरद्वार

Animal Husbandry Department is reaching the doorsteps of farmers to treat animals.

पशुपालन विभाग पशुओं का इलाज करने पहुंच रहा किसानों के घरद्वार

सोलन जिला के किसानों के लिए एक अनूठी योजना पशुपालन विभाग ने आरंभ की है इस योजना के तहत विभाग का मोबाइल अस्पताल हमेशा तैयार रहता है जैसे ही कोई पशुपालक विभाग को अपने पशु की  बिगडते  स्वास्थ्य  के बारे में बताता है तो तुरंत यह मोबाइल अस्पताल उसके घर द्वार पहुंचता है और उसके पशु का इलाज कर उसे तुरंत सहायता उपलब्ध करवाता है।  इस योजना के चलने से पशु पालक बेहद खुश है और वह चाहते हैं कि इस तरह की और सेवाएं विभाग द्वारा आरंभ की जाए।
अधिक जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के उपनिदेशक विवेक लांबा  अधिकारी ने बताया कि यह योजना पशुपालकों के लिए बेहद लाभप्रद साबित हो रही है जिसमें उनका विभाग हेल्पलाईन नंबर पर  जैसे ही कोई सूचना प्राप्त करता है तो उसके ऊपर तुरंत कार्रवाई अमल  में लाई जाती है। मोबाइल अस्पताल  पशुपालक के  घर द्वार तक भेजा जाता है और उनके साथ में वेटरनरी डॉक्टर मौके पर मौजूद होता  है और  वह पशु को इलाज भी करता है अगर किसान या पशुपालक  इस  उपचार की प्रक्रिया से संतुष्ट  नहीं होता है तो उसका फीडबैक भी विभाग द्वारा लिया जाता है