बरसात के बाद हिमाचल में जब मौसम बदलता है तो कई प्रवासी पक्षी हिमाचल का रुख करते है। जिसकी वजह से यहाँ की सुंदरता को और चार चाँद लगते है। लेकिन चिंता का विषय है कि वह अपने साथ साथ बर्ड फ्लू की बिमारी भी ले आते है। यह बिमारी ज़्यादा ने फैले इसको लेकर पशु पालन विभाग पहले ही अलर्ट हो गया है और उन्होंने सोलन वासियों को जागरूक करना भी आरम्भ कर दिया है। विभाग के अनुसार इस बिमारी से केवल जागरूक रह कर ही बचा जा सकता है। यह पशुपालन विभाग के उपनिदेशक विवेक लांबा ने कही।
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक विवेक लांबा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला सोलन में बर्ड फ्लू की बीमारी देखने को मिलती है। यह बिमारी पक्षियों से मुर्गियों और अन्य जानवरों में आ जाती है और उसके बाद यह मनुष्यों में भी फ़ैल सकती है। इस लिए वह जिला वासियों को जागरूक कर रहे है कि अगर उनके आस पास अधिक संख्या में पक्षी मर रहे है तो वह उसकी सूचना समय से विभाग को दें ताकि उस पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए और बर्ड फ्लू को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अभी इस तरह की बीमारी के लक्षण देखने को नहीं मिले है लेकिन जिला वासियों को जागरूक रहने की आवश्यकता है।