संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी सुनामी ला दी है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ‘एनिमल’ ने दूसरे दिन 66 करोड़ का कलेक्शन किया। ‘एनिमल’ ने देशभर में दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर 129 करोड़ कमा लिए।
Animal Collection Day 2
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि ओपनिंग डे पर इसकी कमाई 63 करोड़ रुपये रही थी। दूसरे दिन के कमाई के मामले में ‘एनिमल’ ने शाहरुख खान की ‘जवान’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ को पटखनी दे दी है। पहले दिन ‘जवान’ ने 75 करोड़ और दूसरे 53.23 करोड़ कमाए थे। यानी दो दिन की कुल कमाई 128.23 करोड़ रही थी। वहीं ‘एनिमल’ ने दो दिनों में देशभर में 129 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, और कुछ देर बाद फाइनल आंकड़े आ जाएंगे।
दूसरे दिन की कमाई में ‘गदर 2’ और ‘जवान’ को पछाड़ा
दूसरे दिन की कमाई के बराबर तो ‘गदर 2’ किसी भी दिन नहीं कमा पाई। लेकिन जिस तरह से ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना खूंखार रूप दिखाया है और नोटों की बौछार हो रही है, उससे लग रहा है कि यह 2023 में रिलीज हुई सभी हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ डालेगी।
शनिवार, 2 दिसंबर को ‘एनिमल’ की अच्छी-खासी ऑक्यूपेंसी रही। मॉर्निंग शोज में यह 46.71 पर्सेंट, दोपहर के शोज में 67.38, ईवनिंग शोज में 73.32 पर्सेंट रही, जोकि रात को 85.72 रही। वहीं ‘सैम बहादुर’, जोकि देश के पहले फील्ड मार्शल की जिंदगी पर बनी है, वह दो दिनों में 20 करोड़ भी नहीं कमा सकी। फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन 15.50 करोड़ रहा।