Animal Box Office: 32 दिन बाद भी सिनेमाघरों में खूब दिख रहा ‘एनिमल’ का रौब, 1 जनवरी को खूब हुई पैसों की बरसात

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का रौब अभी भी खूब दिख रहा है। इस फिल्म की कमाई ने कई सारे रेकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं और फिल्म के डायरेक्टर के साथ-साथ इसके एक्टर्स की भी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। आइए जानें ‘एनिमल’ ने अब तक कितनी की है कमाई।

Animal Box Office Collection Day 32

एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दिसंबर में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का रौब अभी भी बरकरार है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर तहलका मचाया है और करीब 1 महीने के बाद भी ये अपना जादू खूब चला रही है। फिल्म को अपने कंटेंट की वजह से A सर्टिफिकेट मिला, लेकिन सिनेमाघरों में जुटती भीड़ पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा। आमतया ए सर्टिफिकेट वाली फिल्मों को थिएटर में नुकसान उठाना पड़ता है, जैसे पिछले साल रिलीज़ हुई ‘OMG 2’ के साथ भी हुआ। रणबीर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने इन एक महीनों में बम्पर कमाई की है और ये फिल्म साल 2024 में भी एंट्री मार चुकी है। आइए जानते हैं इस फिल्म ने साल 2024 की पहली जानवरी को कितना कलेक्शन किया है।

रणबीर औऱ बॉबी की इस फिल्म को रिलीज हुए आज 33 दिन हो चुके हैं। 32वें दिन 1 जनवरी को फिल्म ने करीब 1.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर अब तक 546.28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

संदीप रेड्डी वांगा की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बनी

पांचवें सोमवार को ‘एनिमल’ के ऑक्यूपेंसी की बात करें तो ये ओवरऑल 29.59% रहा और सबसे अधिक भीड़ इवनिंग शोज़ में दिखे जो 40.00% रहा। संदीप रेड्डी वांगा की पिछली फिल्मों की बात करें तो ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ की तुलना में इस फिल्म की कमाई सबसे अधिक रही है। इस तरह से संदीप के तीसरी शानदार फिल्म बन चुकी है, जो कमाई के मामले में उनकी टॉप फिल्म बन चुकी है।

‘एनिमल’ ने की 891 करोड़ की कमाई

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 32 दिनों में 891 करोड़ से अधिक करोड़ की कमाई कर डाली है। इस फिल्म ने 31 दिनों में कुल मिलाकर 890.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं विदेश में कलेक्शन 241 करोड़ सा पार हो चुकी है। वहीं देशभर में फिल्म ने ग्रॉस कलेक्शन के मामले में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसने 649.25 करोड़ की कमाई कर ली है।

तृप्ति डिमरी के साथ रणबीर के रोमांटिक सीन की चर्चा

बताते चलें कि फिल्म अपने कॉन्टेंट को लेकर चर्चा में रही है और इसपर महिला विरोधी होने के आरोप भी लगे। वहीं इसके ‘अर्जन वैली’ गाने को लेकर भी काफी बवाल मचा था और इस गाने पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट पर सिख संगठन ने नाराजगी भी जताई थी। वहीं इस फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ रणबीर के रोमांटिक सीन को लेकर काफी सुर्खियां रही।