रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का रौब अभी भी खूब दिख रहा है। इस फिल्म की कमाई ने कई सारे रेकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं और फिल्म के डायरेक्टर के साथ-साथ इसके एक्टर्स की भी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। आइए जानें ‘एनिमल’ ने अब तक कितनी की है कमाई।
रणबीर औऱ बॉबी की इस फिल्म को रिलीज हुए आज 33 दिन हो चुके हैं। 32वें दिन 1 जनवरी को फिल्म ने करीब 1.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर अब तक 546.28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
संदीप रेड्डी वांगा की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बनी
पांचवें सोमवार को ‘एनिमल’ के ऑक्यूपेंसी की बात करें तो ये ओवरऑल 29.59% रहा और सबसे अधिक भीड़ इवनिंग शोज़ में दिखे जो 40.00% रहा। संदीप रेड्डी वांगा की पिछली फिल्मों की बात करें तो ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ की तुलना में इस फिल्म की कमाई सबसे अधिक रही है। इस तरह से संदीप के तीसरी शानदार फिल्म बन चुकी है, जो कमाई के मामले में उनकी टॉप फिल्म बन चुकी है।
‘एनिमल’ ने की 891 करोड़ की कमाई
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 32 दिनों में 891 करोड़ से अधिक करोड़ की कमाई कर डाली है। इस फिल्म ने 31 दिनों में कुल मिलाकर 890.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं विदेश में कलेक्शन 241 करोड़ सा पार हो चुकी है। वहीं देशभर में फिल्म ने ग्रॉस कलेक्शन के मामले में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसने 649.25 करोड़ की कमाई कर ली है।
तृप्ति डिमरी के साथ रणबीर के रोमांटिक सीन की चर्चा
बताते चलें कि फिल्म अपने कॉन्टेंट को लेकर चर्चा में रही है और इसपर महिला विरोधी होने के आरोप भी लगे। वहीं इसके ‘अर्जन वैली’ गाने को लेकर भी काफी बवाल मचा था और इस गाने पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट पर सिख संगठन ने नाराजगी भी जताई थी। वहीं इस फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ रणबीर के रोमांटिक सीन को लेकर काफी सुर्खियां रही।