आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में आज पांवटा साहिब में आक्रोश रैली निकाली । इस दौरान एसडीएम कार्यालय तक निकाली गई रैली में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों में आ रही समस्याओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्थाई सरकारी कर्मचारी नियुक्त करने एवं श्रम कानून के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया।
मीडिया से रूबरू हुए सीटू के जिला महासचिव आशीष कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आज आपनी मांगों के समर्थन में आक्रोश प्रदर्शन कर रही है। केंद्र के मोदी सरकार लगातार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । ना समय पर वेतन दिया जाता है और ना ही पर्याप्त सुविधाएं । आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्थाई सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए, नाम मात्र मिल रहे वेतन को बढ़ाया जाए। इसके अलावा केंद्र के मोदी सरकार श्रम कानून के साथ कर रही खिलवाड़ को लेकर भी रोष जाहिर किया गया । उन्होंने कहा कि 44 श्रम कानून को खत्म कर मोदी सरकार 4 लेबर कोर्ट बना रही है जिससे गरीब दबके को मोदी सरकार बंधुआ मजदूरी की ओर धकेल रही है। जिसके विरोध में आज यहां प्रदर्शन किया जा रहे हैं।