सोलन में आंगन बाड़ी और मिड डे मील कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

आंगन बाड़ी और मिड डे मील कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा। सीआईटीयू के बैनर तले आज प्रदेश सरकार के खिलाफ उन्होंने जम कर नारे बाजी की।  महिलाओं ने कहा कि पिछले काफी वर्षों से उनका शोषण किया जा रहा है।  उनसे दिन रात कार्य लिया जाता है लेकिन जब वेतन देने की बारी होती है तो वह वेतन भी कटौती के बाद उन्हें हाथ में थमा दिया जाता है।  उनका कार्यक्षेत्र पूर्ण रूप से निर्धारित नहीं किया गया है।  अधिकारी अपनी मर्जी से कही भी उन्हें तैनात कर देते है।  लेकिन अब वह उनकी मनमानी नहीं चलने देंगे। \
आंगन बाड़ी और मिड डे मील कार्यकर्ताओ ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि आंगन बाड़ी और मिड डे मील कार्यकर्ताओ को किसी भी तरह की छुट्टी नहीं दी जाती। उनसे अगर ओवर टाइम करवाया जाता है तो उसका मेहनताना भी उन्हें नहीं दिया जाता है।  जो सरासर महिलाओं का शोषण है यही नहीं अगर वह एक दिन की छुट्टी भी ले लें तो उनका वेतन काट लिया जाता है।  उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं होती है।  अगर वह अनुमति लेकर भी छुट्टी लेती है तो भी उनका वेतन कट जाता है।  वहीँ  अधिकारी जो भी मन में आता है वह काम उन्हें सौप देते है लेकिन अब वह एक्स्ट्रा काम करने वाले नहीं है।  इस लिए वह विरोध प्रदर्शन पर उतरे है जब तक उन्हें इन्साफ नहीं मिलता उनका विरोध भविष्य में भी जारी रहेगा।