Andhra Pradesh Train Accident: 13 लोगों की मौत, 50 से ज़्यादा घायल, क्या थी भयानक ट्रेन दुर्घटना की वजह?

रविवार, 29 अक्टूबर को शाम के तकरीनब 7 बजे आंध्र प्रदेश में भयंकर ट्रेन दुर्घटना घटी. विशाखापट्टनम-रायगढ़ा पैसेंजर (08504) जाने वाली पैसेंजर ट्रेन विशाखापट्टनम पलासा पैसेंजर ट्रेन (08532) से टकराने के बाद पटरी से उतर गई. ये दुर्घटना विजयानगरम के पास स्थित कोठावालसा (Kothavalasa) रेलवे स्टेशन के पास घटी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ट्रेन दुर्घटना में अब तक 13 लोगोंं की मौत हो चुकी है और 50 लोग ज़ख़्मी हो गए.

कैसी हुई ये भयंकर ट्रेन दुर्घटना

andhra pradesh train accident news Andhra Pradesh Train Accident/Pic Credit: HT

The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ये ट्रेन दुर्घटना तब हुई जब विशाखापट्टनम-पालासा (08532) ट्रेन मेन ट्रैक से साइड ट्रैक पर स्विच कर रही थी. विशाखापट्टनम-रायगढ़ा पैसेंजर (08504) मेन ट्रैक पर थी. रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन ने पालासा पैसेंजर ट्रेन को पीचे से टक्कर मार दी, कोलीज़न के बाद ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.

ट्रेन हादसे की वजह से बिजली का पोल भी उखड़ गया जिसकी वजह से पूरे इलाके में अंधेरा छा गया. बताया जा रहा है कि बिजली न होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में भी परेशानी हुई.

जिस ट्रैक पर ये हादसा हुआ उसे हावड़ा-चेन्नई लाइन कहा जाता है. रेलवे ट्रैक से मलबा हटाने का काम जारी है.

ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोग कौन थे?

विजयनगरम की एसपी दीपिका ने मीडिया से बात-चीत में कहा कि ट्रेन दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में से 11 की पहचान हो गई है और बाकी शवों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना में इन लोगों की मौत हो गई-

– कंचुबाराकी रवि, विजयनगरम
– गिदीजाला लक्ष्मी, श्रीकाकुलम
– करनम अप्पाला नायडू, विजयानगरम
– चल्ला सतीश, विजयानगरम
– लोको पायलट एस एम एस राव, विशाखापट्टनम
– ट्रेन के गैंग मैन चिंताला कृष्णम नायडू, विजयनगरम
– पलासा पैंसजर के गार्ड एम श्रीनिवास, विजयनगरम
– टेंकाला सुगुनम्मा, विजयनगरम
– रेड्डी सीतम नायडू, विजयनगरम
– माजजी रामू, विजयनगरम

हादसे की वजह से कितने ट्रेन प्रभावित हुए?

andhra pradesh train accident news in hindiAndhra Pradesh Train Accident News in Hindi/Pic Credit: Jagran Media

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रेन हादसे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कुछ ट्रेनों के रूट्स बदलने पड़े. ABP की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या टर्मिनेट किया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार हादसे की वजह से ट्रेन ट्रैक्स को काफ़ी नुकसान पहुंचा है और ट्रैक्स की मरम्मत के बाद ही ट्रेनों की आवाजाही संभव होगी.

आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे की वजह?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय रेलवे ने इस भयंकर हादसे की पीछे की वजह बताई है. भारतीय रेलवे ने कहा कि ह्यूमन एरर या इंसानी गलती की वजह से ये ट्रेन दुर्घटना घटी. रेलवे से जुड़े सूत्रों ने ये भी कहा कि इसकी संभावना है कि रायगढ़ा पैसेंजर सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ी

वालटेयर डिविज़न के डिविज़नल रेलवे मैनेजर, सौरभ प्रसाद ने कहा, ‘जब ये दुर्घटना घटी तब विशाखापट्टनम-पलासा ट्रेन अलामांदा और कंटकपल्ली रेलवे स्टेशन्स के बीच खड़ी थी’

घायलों और मृतकों को कितनी आर्थिक सहायता मिलेगी?

Andhra Pradesh Train Accident UpdatesAndhra Pradesh Train Accident Updates/Pic Credit: TOI

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये और ज़ख़्मी लोगों के परिवारों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से ज़ख़्मी लोगों के परिवारों को 2.5 लाख रुपये और जिन लोगों को मामूली चोटें आईं हैं उन्हें 50,000 रुपये देने की घोषण की है.

सोमवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ऐक्सीडेंट साइट का दौरा कर सकते हैं.

02, 2023 को ओड़िशा में भयंकर ट्रेन हादसा हुआ था. इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई थी और 1000 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हो गए थे.