कुछ दिनों पहले ‘Ekk Deewana Tha’ एक्ट्रेस एमी जैक्सन को उनके नए लुक (Amy Jackson new look) के लिए काफ़ी ट्रोल किया गया. भारतीय फ़ैन्स ने एमी जैक्सन को ओपनहाइमर एक्टर किलियन मर्फ़ी तक कह दिया. अब जैक्सन ने ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि उन्हें काफ़ी दुख पहुंचा है.
एमी जैक्सन ने नए लुक पर हुईं ट्रोल
Instagram
कलाकार कई बार अपने लुक की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं. ट्रोलिंग सिर्फ़ भारतीय एक्टर्स तक ही सीमित नहीं है बल्कि दुनियाभर में एक्टर्स ट्रोल्स का निशाना बनते हैं. हाल ही में अक्षय कुमार के साथ ‘Singh is Bling’ जैसी फ़िल्म में काम कर चुकी एमी जैक्सन ट्रोल्स का निशाना बन गईं. सोशल मीडिया पर न सिर्फ़ उनकी तुलना ‘Oppenheimer’ एक्टर किलियन मर्फ़ी के साथ की गई. कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि एमी जैक्सन को देखकर लग रहा है मानो उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी या ‘जेंडर रिअफ़र्मेशन सर्जरी’ करवा ली है. अब एमी जैक्सन ने ट्रोल्स पर चुप्पी तोड़ी है.
एमी जैक्सन ने ट्रोलिंग पर क्या कहा?
India Times
एमी जैक्सन के नए लुक से भारतीय फ़ैन्स निराश हुए. कुछ तो इतने निराश हुए कि जैक्सन का बुरी तरह मज़ाक उड़ाया. The Times of India से बात-चीत के दौरान एमी जैक्सन अपना पक्ष रखा है. एमी ने कहा, ‘मैं एक एक्टर हूं और अपने काम को काफ़ी सीरियस्ली लेती हूं. पिछले एक महीने से मैं UK में नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं. मेरे कैरेक्टर की वजह से मुझे स्लिम होना पड़ा और रोल के प्रति खुद को पूरी तरह कमिट करना पड़ा.’
एमी जैक्सन ने कहा कि भारतीय पुरुष फ़ैन्स की प्रतिक्रिया बहुत दुखद है. एमी ने कहा, ‘मैं कई मेल को-स्टार्स के साथ काम कर चुकी हूं जिन्होंने किसी फ़िल्म के लिए अपना लुक काफ़ी बदला है, और उनकी तारीफ़ हुई. जब कोई महिला ऐसा करता है, अलग हेयर या मेकअप करती है जो ब्यूटी आइडलिज़्म पर फ़िट नहीं बैठता, फै़न्स को लगता है कि उनका हक बनता है ऐसी एक्ट्रेस को ट्रोल करना.’
किलियन मर्फ़ी से तुलना होने पर एमी जैक्सन ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि वो सातवें आसमान पर है. एमी ने कहा, ‘मैं फ़्लैट कैप और बर्मिंघम एक्सेंट में तैयारी करूंगी और पीकी ब्लाइंडर्स में कमबैक करूंगी.’