अमृता सेवा समिति गौ सेवा, मानव सेवा,औषधीय पौधों की जानकारियों से करेंगी जागरूक

Amrita Seva Samiti will make people aware with information about cow service, human service and medicinal plants.

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अमृता सेवा समिति की सकाघाट में एक विशेष बैठक शिव मंदिर सरकाघाट के महंत श्री लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।इस बैठक में लगभग 60-80 लोगों ने भाग लिया। जिसमें सीमति के चुनाव करवाए गए । चुनाव में सर्वसहमति से सोमा राणा को जिलाध्यक्ष चुना गया। इसके उपरांत अमृता सेवा समिति की कार्य प्रणाली को चार भागों में बांटा गया जिसमें गौ सेवा, मानव सेवा,औषधीय पौधों की जानकारी तथा योग के बारे में लोगों को जागरूक करना के बारे में विस्तृत चर्चा हुई । मानव सेवा की प्रमुख वीना राणा तथा प्रकाश चौहान, योग प्रचारक के लिए प्रवीण तथा सुरेश कुमार औषधिये पौधों व् अन्य पौधों की जानकारी के लिए डॉक्टर कुलदीप गुलेरिया तथा गौ सेवा के लिए डॉक्टर H. S. राणा को प्रमुख के रूप में कार्यभार दिया गयाI वहीं जिलाध्यक्ष सोमा राणा ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाउंगी और सीमति के उद्देश्य को पूरा किया जाएगा जिसके लिए मैं मंडी के लोगों का सहयोग चाहती हुं ताकि हम सभी मिलकर अच्छे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।