बिलासपुर में अमित शाह का पुतला दहन, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में आज एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर, प्रदेश महासचिव अभिषेक भारद्वाज, सचिव ईशान ठाकुर, सचिव ऋतिक सोनी, जिला अध्यक्ष नितिन चड्ढा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एनएसयूआई नेताओं ने इस दौरान कहा कि बाबा साहब अंबेडकर देश के संविधान निर्माता और समानता के प्रतीक हैं। उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की टिप्पणी असहनीय है और इसे लेकर पूरे प्रदेश में एनएसयूआई विरोध प्रदर्शन करेगी।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया और कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी से समाज में भेदभाव और असहमति को बढ़ावा मिलता है। एनएसयूआई ने सरकार से मांग की कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की तैनाती भी की गई ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।