भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने एहतियातन जिले भर में सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर स्थिति गंभीर बनी हुई है, ऐसे में स्थानीय स्तर पर भी सतर्कता और जागरूकता बेहद आवश्यक है। मनमोहन शर्मा ने सभी पंचायत सचिवों, ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों और जिला परिषद प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को रात के समय लाइटें बंद रखने और खुले स्थानों में अनावश्यक गतिविधियों से बचने के लिए नागरिकों को जागरूक करें।इसके साथ ही उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि अभी सोलन में स्थिति समान्य बनी है लेकिन अगर कोई निर्देश आते है तो उस समय सभी नागरिक प्रशासन का सहयोग करने और निर्देशों का पालन करें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सोलर लाइटों को गहरे कपड़े या बोरी से ढका जाए, ताकि दुश्मन की निगाह से कोई स्थान उजागर न हो सके। यदि ऐसा संभव न हो, तो लाइट की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से काट दी जाए।उपायुक्त ने कहा कि यह समय एकजुट होकर देश की रक्षा में योगदान देने का है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी हर निर्देश का पूरी गंभीरता से पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।बाइट उपायुक्त मनमोहन शर्मा