हिमाचल के बिंदास IAS यूनुस का गजब वर्कआउट…IPS पत्नी भी “हुनर” की मुरीद 

शिमला, 14 जनवरी : खास पेशकश में आज हम आपको हिमाचल कैडर में 2010 बैच के एक ऐसे आईएएस अधिकारी से मिलवाने जा रहे हैं, जो कुशल प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ-साथ असाधारण प्रतिभाओं के भी धनी हैं।

हिमाचल प्रदेश के बिंदास IAS यूनुस की पहचान ईमानदार अधिकारी के तौर पर की जाती है। मौजूदा में राज्य के एक्साइज कमिश्नर (excise commissioner) के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी (IAS officer) बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, प्रतिभा को तराशने में आईपीएस पत्नी अंजुम आरा (IPS Anjum Aara) भी कोई कोर कसर नहीं रखती हैं। साथ ही पति की बहुमुखी प्रतिभा की पहली प्रशंसक (admirer) है।

IAS यूनुस एक शानदार गिटारिस्ट (guitarist) हैं, लेकिन इस बार फिटनेस (fitness) से जुड़ा एक ऐसा वीडियो (Video) सामने आया है, जो खासी चर्चा में है। वीडियो में देखा जा सकता है, कैसे आईएएस अधिकारी (IAS officer) द्वारा जिम (gym) में कठिन वर्कआउट (Workout) किया जा रहा है। वीडियो को देखकर आप शायद विश्वास नहीं करेंगे कि इस तरीके का वर्कआउट एक आईएएस अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।

देश के प्रति गहरी संवेदनशीलता रखने वाला IAS व IPS दंपति करीब 6 साल पहले उस समय भी सुर्ख़ियों में आया था, जब एक शहीद (Martyr) की 12 वर्षीय बेटी को ‘गोद (Adopt) लेने पंजाब (Punjab) के तरनतारन पहुंच गए थे। बच्ची का पिता जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ में शहीद हो गया था। दंपति द्वारा बेटी का खर्चा उठाया जा रहा है। स्कूल से शादी तक एक अच्छा भविष्य सुनिश्चित करने का वादा भी है।

IAS व IPS दंपति ने 2023 दीपावली भी लोंगेवाला पोस्ट (Longewala Post) पर पहुंच कर वीर जवानों के साथ मनाई थी। जुलाई 2017 में ऊना के डीसी रहने के दौरान सियाचिन(Siachen) में सैनिकों के बीच कई रात व्यतीत की। सर्दियों में यहां का तापमान माइनस 50 डिग्री तक पहुंच जाता है। इस दौरान यह जानने का प्रयास किया था कि ऐसी परिस्थितियों का सामना सैनिक कैसे करते हैं और कैसे देश की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा था कि सियाचिन में सैनिकों से मिलना उनका अनूठा अनुभव रहा।

आईएएस यूनुस एक प्रशासनिक अधिकारी (administration Officer) के तौर पर राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही के वर्षों की बात की जाए तो एक्साइज कमिश्नर रहने के दौरान शराब के अवैध कारोबार (illegal liquor trade) व जीएसटी (GST) संग्रह में शानदार कामयाबी हासिल की। हालांकि स्वभाव से नरम लगते हैं, लेकिन विभाग में कड़क फैसले लेने से नहीं कतराते हैं।

बता दें कि आईएएस अधिकारी की पत्नी मौजूदा में स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की एसपी शिमला हैं, साथ ही दो ज़िलों में पुलिस अधीक्षक भी रही है।