अमन सेठी को जिला जेल बोर्ड ऑफ विजिटर्स का सदस्य नियुक्त, शहर में खुशी की लहर

प्रदेश सरकार ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें जिला जेल बोर्ड ऑफ विजिटर्स का गैर-सरकारी सदस्य नामित किया गया है। इस नियुक्ति से शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अमन सेठी ने विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने भाजपा के आरोपों का डटकर जवाब दिया और सरकार के पक्ष में एक मजबूत ढाल बनकर खड़े रहे। प्रदेश सरकार ने उनके योगदान को सराहते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। इस कमेटी के चेयरमैन जिला न्यायधीश होंगे, जबकि जिला मजिस्ट्रेट, एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

इस अवसर पर अमन सेठी ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। वे सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य कर, दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।

BYTE अमन सेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *