गरीब के साथ साथ अमीर भी सब्जियां खरीदने से लगे कतराने
सोलन में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसकी वजह से आम नागरिक का जीवन यापन करना दिन प्रतिदिन दूभर होता जा रहा है। इसका असर न केवल आम जनता पर दिखाई दे रहा है बल्कि सड़क किनारे बैठ कर सब्जियों बेच रहे फड़ी चालक भी बेहद परेशान है। उनका व्यवसाय भी महंगाई की वजह से चौपट हो चला है। सब्जी विक्रेता महिला ने चिंता जताते हुए कहा कि सब्जियों की कीमतों पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है अन्यथा आम जनता का जीवन यापन करना बेहद कठिन हो जाएगा।
रोष प्रकट करते हुए सब्जी विक्रेता वेदा मेहरा ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में सब्जियों के दाम काफी गुणा बढ़ चुके है। जिस कारण सब्जियों के खरीदने के लिए ग्राहक नहीं आ रहे है। मंडी के आढ़तियों के प्रति देनदारियां बढ़ती जा रही है। जिस कारण उन्हें बेहद चिंता हो रही है। उन्होंने कहा कि गरीब की तो दूर की बार अमीर लोग भी सब्जियां खरीदने से कतरा रहे है। ऐसे में उनका जीवन यापन करना बेहद मुश्किल हो चला है। उन्होंने कहा कि सब्जियों के बढ़ते दामों पर जल्द नियंत्रण होना चाहिए।