घर में श्रीराम की कौन-कौन सी तस्वीरें रखें:पति-पत्नी को लगाना चाहिए सीता-राम की तस्वीर, रामदरबार से घर-परिवार में बना रहता है आपसी प्रेम
बाजार में श्रीराम की बहुत सी तस्वीरें मिल जाती हैं, इन तस्वीरों में से हमें अपनी मनोकामना के अनुसार श्रीराम की तस्वीरें घर में रखनी चाहिए। ज्योतिष और वास्तु में सभी तस्वीरों का महत्व अलग-अलग है और इन तस्वीरों के दर्शन से अलग-अलग फल मिलते हैं। जानते हैं श्रीराम की तस्वीरों से जुड़ी खास बातें…
(ग्राफिक्स: कुणाल शर्मा, स्केच: संदीप पाल)
विशेष आग्रह: दैनिक भास्कर की इस खबर को अपने परिवार, प्रियजनों के साथ और सोशल ग्रुप्स में जरूर शेयर करें। राम मंदिर की ऐसी ही खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिन की शुरुआत राम के साथ:श्रीराम की पहली स्तुति है अगस्त्य मुनि का लिखा प्रात: स्मरण, आंख खुलते ही बोली जाती है ये स्तुति…
आप रामभक्त हैं और राम नाम से ही दिन की शुरुआत करना चाहते हैं तो श्रीराम प्रातः स्मरण मंत्र पहली स्तुति है। इ्से अगस्त्य मुनि ने लिखा है। इसके हर श्लोक में श्रीराम के स्वरूप का वर्णन है।
इस स्तुति को सुबह आंख खुलते ही बिस्तर पर ही बैठकर बोलने का नियम है। अगस्त्य संहिता के मुताबिक इस स्तुति को पढ़कर दिन की शुरुआत करने से दिनभर ऊर्जावान बने रहते हैं। दिन की शुरुआत राममय होने से मन नहीं भटकता।