मनाली के अटल टनल रोहतांग के समीप फंसे सभी पर्यटक वाहनों को निकाला गया सुरक्षित,रात भर चलता रहा रेस्क्यू।

बीते कल दोपहर बाद हुई ताज़ा बर्फ़बारी के कारण अटल टनल के समीप फंस गए थे सैंकड़ो पर्यटक वाहन।
मनाली डीएसपी, मनाली एसडीएम, सहित पुलिस के जवानों के द्वारा माइन्स तापमान में रहकर सभी सैलानियों को सुरक्षित भेजा अपने गंतव्य की और।
फिलहाल अब मौसम को देखते हुए सभी वाहनों को सोलंगनाला तक ही जाने की दी जा रही अनुमति।
सोलंगनाला से आगे सड़क ठीक होने और इमरजेंसी वाहनों को ही जाने की दी जा रही अनुमति।
मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी खराब बना है मौसम । आसमान में छाए हैं बादल