सभी विद्यार्थियों को स्काउट एंड गाइड की ट्रेनिंग होनी चाहिए: शिक्षा उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान

सोलन: स्काउट एंड गाइड की ट्रेनिंग विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए बेहद जरूरी है। यह बात शिक्षा उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और सेवा भावना जैसे गुणों को निखारता है। साथ ही, यह आपदा प्रबंधन, समाज सेवा और टीम वर्क के प्रति भी दक्षता प्रदान करता है, जिससे विद्यार्थी जीवन की कठिन परिस्थितियों का सामना आत्मविश्वास से कर सकें।

शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जिला सोलन के नौ खंडों में स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को स्काउटिंग के माध्यम से नैतिक मूल्यों की जानकारी दी जा रही है, जिससे उनमें देशभक्ति की भावना और सामाजिक जिम्मेदारी का बोध जागृत होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फिलहाल केवल 70 हज़ार विद्यार्थी ही स्काउट एंड गाइड से जुड़ पाए हैं, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा में यह संख्या 10 लाख है। सोलन की बात करें तो यहां यह संख्या महज 1000 के आसपास है। ऐसे में शिक्षा विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को स्काउट एंड गाइड के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि वे जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बन सकें।

बाइट: गोपाल सिंह चौहान, उपनिदेशक, शिक्षा विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *