सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में एमएस का पद काफी दिनों से खाली पड़ा था। जिसकी वजह से अस्पताल व्यवस्थाओं के काफी कमी देखी जा रही थी। लेकिन अब एक बार फिर से नए एमएस डॉक्टर महेंद्र पाल ने पदभार संभाल लिया है। अब फिर से यहाँ की व्यवस्थाओं में सुधार होने की उम्मीद है। आप को बता दें कि अल्ट्रा साउंड की मशीन अस्पताल में खराब पड़ी है। वहीँ अस्पताल में पर्ची बनाने के काउंटर पर काफी भीड़ देखने को मिलती है सुबह सुबह यहाँ लम्बी कतारें लगी रहती है। वहीँ दवा के काउंटर पर भी यही हाल देखने को मिलता है। इन व्यवस्थाओं को दरुस्त करने के लिए नए एमएस डॉक्टर महेंद्र पाल ने कार्य करना आरम्भ कर दिया है।
अधिक जानकारी देते हुए एमएस डॉक्टर महेंद्र पाल ने बताया कि अस्पताल में काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है जिसमें से मुख्य सफाई व्यवस्था है। वहीँ इसके साथ सभी तरह के टैस्ट फिर से सुचारु रूप से हों इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें पद भार संभाले कुछ समय ही हुआ है लेकिन वह जल्द ही सभी अव्यवस्थाओं को दरुस्त करने का प्रयास करेंगे ताकि किसी भी रोगी कोई किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े बाइट