दीपावली पर्व को लेकर देश सहित सिरमौर में भी चहल पहल बढ़ने लगी है। प्रकाश पर्व पर पटाखों ,आतिशबाजी भी होती है और कभी कभी आग आदि की घटनाएं भी हो जाती हैं। इसको देखते हुए अग्निशमन विभाग नाहन ने जहां तैयारियां पूरी कर ली हैं वहीं सभी कर्मियों के अवकाश भी इस दौरान रद्द रहेंगे और शिफ्ट आधार पर मुस्तैदी से कार्य किया जायेगा। आगजनी जैसी घटनाओं से सुरक्षा हेतु नाहन शहर में सभी 45 फायर हाइड्रेंट्स का निरीक्षण जलशक्ति विभाग के साथ किया जा चूका है। इसके इलावा अग्निशमन उपकरण ,दमकल वाहन भी तैयार किये गए हैं ताकि यदि कोई ऐसी घटना होती है तो तुरंत काबू पाया जा सके। अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमेन रमेश चंद्र ने बतायाकि विभाग ने त्योहारों पर आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने को तैयारियां कर ली हैं और लोगो से भी अनुरोध हैकि दीवाली पर पटाखे ,आतिशबाजी सावधानी से करें।
लीडिंग फायरमैन रमेश चन्द्र ने बतायाकि त्योहारों को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रबंध पुरे कर लिए गए हैं। एक दमकल वाहन चौगान में खड़ा होगा जहां पर पटाखों की बिक्री होगी जबकि दो दमकल वाहन स्टेशन में रखे गए हैं जोकि किसी भी बाहरी घटना के लिए रखे गए हैं। इसके इलावा सभी 45 फायर हाइड्रेंट्स का निरीक्षण किया गया है और सभी कार्य कर रहे हैं। एक दो में कुछ दिक्क्त है जिसके लिए जल शक्ति विभाग को ठीक करने को कहा गया है।