दीवाली तक दमकल विभाग सोलन की सभी छुट्टियां रद्द

All holidays of fire department Solan canceled till Diwali

त्योहारों के सीजन में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए सोलन का दमकल विभाग पूर्ण रूप से तैयार है . यह दावा सोलन होमगार्ड कमांडेंट संतोष शर्मा ने किया l उन्होंने बताया कि विभाग जहां एक तरफ अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है वहीं दूसरी ओर शहर वासियों को भी जागरूक किया जा रहा है ताकि वह किसी भी तरह की घटना होने पर उस घटना से होने वाले नुकसान को कम करने में सहायक साबित हो सकें। इसलिए विभाग द्वारा समय-समय पर जागरूकता शिविर चलाए जा रहे हैं और लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है

होमगार्ड कमांडेंट संतोष शर्मा ने बताया कि विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां दिवाली तक रद्द कर दी गई है और उन्हें दिन-रात शहर वासियों की सुरक्षा में मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी तरह की अपनी घटना पर तुरंत कार्रवाई अमल ला कर घटना में होने वाले नुकसान को कम कर सके। उन्होंने कहा कि पानी के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं और साथ ही जितने भी हाइड्रेंट और वाहन जिला में है उन्हें दुरुस्त कर लिया गया है उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कमी विभाग द्वारा नहीं रखी जा रही है. वह आशा करते हैं कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना सोलन में नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही बाजार में मॉक ड्रिल भी आयोजित किया जाएगा ताकि अतिक्रमण के चलते किसी भी तरह की दिक्कत परेशानी घटना के समय ना हो और लोग भी जागरूक रहें।