जनवरी की छुट्टिओं के बाद आज से हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों मे विद्यार्थिओं की वापसी हो चुकी है। आज से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षाएं सुचारू रूप से चल पड़ी है। इस विषय पर ज्यादा जानकारी देते हुए गर्ल्स स्कूल सोलंकी प्रधानाचार्य लक्ष्मी श्याम ने बताया कि , आज से सभी कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू हो चुकी है और 26 फरवरी से नाइंथ और जमा एक कक्षा के और 1 मार्च से10th और +2 , कक्षाओं के इम्तिहान भी शुरू हो जाएंगे ज्यादा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अभी , छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल में एडमिशन ओपन है और कोई भी आकर ऐडमिशन ले सकते हैं , , उन्होंने कहा कि सिलेबस में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैंअभी सिलेबस वही है जो पिछले वर्ष था और सरकार द्वारा कोई भी गाइडलाइन इस विषय पर जारी नहीं की गई है