आज कल सोलन में स्कैबीज के काफी मरीज क्षेत्रीय अस्पताल आ रहे है। इस बीमारी से केवल सावधानी से बचा जा सकता है। यह जानकारी सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात डॉक्टर अर्पणा शर्मा ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि यह बीमारी छोटे से कीट के कारण होती है जो बेहद सूक्ष्म होता है जिसे हम देख नहीं सकते है । यह कीट आपकी त्वचा के नीचे छेद कर उसमें अंडे देते हैं। जब आप खारिश करते है तो अंडो से नए कीट निकल आते है और आपके शरीर पर फैल जाते हैं। जिसकी वजह से रोगियों में लगातार खुजली होती रहती है।
अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर अर्पणा शर्मा ने बताया स्कैबीज अगर किसी को परिवार में हो जाती है तो सारे परिवार के सदस्यों को अपना इलाज करवाना चाहिए क्योंकि यह सम्पर्क में आए सभी सदस्यों में बहुत जल्दी फ़ैल जाता है। उन्होंने बताया कि इस से शरीर पर लाल निशान पड़ जाते है जिनमें बेहद खारिश अनुभव होती है। उन्होंने बताया कि यह बिमारी ज़्यादतर बच्चों में फैलती है और उसके बाद आहिस्ता आहिस्ता सभी परिवार के सदस्यों और सम्पर्क में आने वाले लोगों को फ़ैल जाती है।