Akshay Kumar की OMG-2 के कुछ सीन और डायलॉग देख भड़क गई जनता, Censor Board ने लगाई फिल्म पर रोक

Indiatimes

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म OMG 2 को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी, और यामी गौतम अहम भूमिका में हैं. हालांकि रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में है. टीजर में कुछ सीन्स और डायलॉग्स ऐसे दिखाए गए हैं जिसे देखकर कुछ लोग भड़क गए हैं.

OMG 2 के कुछ सीन्स और डायलॉग्स आपत्तिजनक हैं?

OMG 2koimoi

फिल्म में अक्षय भगवान शिव के रोल में हैं. ऐसे में कुछ लोगों ने फिल्म के उस सीन पर आपत्ति जताई है जिसमें शिव का रेलवे के पानी से रुद्राभिषेक किया गया है. फिल्म के ऐसे कई अन्य सीन्स और डायलॉग्स पर आपत्ति जताई जा रही है. जिसके बाद सेंसर बोल्ड ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी. सेंसर बोर्ड नहीं चाहता है कि फिल्म को लेकर किसी की भी भावना आहत हो. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी.

सेंसर बोर्ड ने लगाई अक्षय कुमार की फिल्म पर रोक

पिछले दिनों प्रभास की ‘आदिपुरुष’ के विवादों के मद्देनजर सेंसर बोर्ड काफी सतर्क हो गया है. इसलिए आपत्तिजनक सीन्स और डायलॉग्स को देखते हुए इसे दोबारा रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है.

OMG 2Twitter

OMG 2 में क्यों नहीं परेश रावल?

 

फिल्म में परेश रावल के न होने पर भी सवाल है. दरअसल, परेश रावल ने OMG के पहले भाग में भगवान के खिलाफ केस करने वाले नास्तिक कांजीलाल मेहता की भूमिका निभाई थी. उनके किरदार को खूब सराहना भी मिली थी. लेकिन अगले भाग की स्टार कास्ट में उनका नाम नहीं है. बताया जा रहा है कि परेश रावल ने OMG-2 की स्टारकास्ट की घोषणा होने के साथ ही इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

इस संबंध में उन्होंने बॉलीवुड बबल से बात की थी और कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कहानी अच्छी है, इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं. मेरे लिए कोई और सीक्वल बनाना.’  परेश रावल ने यह भी कहा था कि वो इस फिल्म में अपने किरदार से संतुष्ट नहीं थे. बॉलीवुड बबल को दिए अपने एक इंटरव्यू में परेश रावल ने OMG के सीक्वल पर बात करते हुए कहा था कि, ‘उन्हें OMG 2 की कहानी पसंद नहीं आई. ना ही वह अपने कैरेक्टर से संतुष्ट थे. इसलिए वह प्रोजेक्ट से बाहर हो गए. उन्होंने आगे कहा था, ‘मेरे लिए सीक्वल बनाना मतलब इनकैश करना है. कैरेक्टर में मजा नहीं आ रहा था, तो मैंने बोला मैं फिल्म नहीं करूंगा.’

Paresh RawalTwitter

उन्होंने बात आगे बढ़ाते हुए कहा था, ‘अगर कोई सीक्वल बनाना चाहता है, तो लगे रहो मुन्ना भाई जैसा बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हेरा फेरी भी इनकैश करने जैसी ही थी. इसलिए सीक्वल हो, तो बस लगे रहो मुन्ना भाई जैसा, जहां आप एक लीप लेते हो.’ अपनी इन बातों से परेश रावल ने ये साफ कर दिया कि आखिर वो OMG 2 का हिस्सा क्यों नहीं हैं और उन्हें किस तरह की फिल्मों के सीक्वल में काम करना पसंद है.