एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल विजेता बनने के अखिल कुमार का बिलासपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया

Akhil Kumar, who became the gold medal winner in the Asian Kick Boxing Championship, was given a grand welcome on reaching Bilaspur.

एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल विजेता बनने के बाद जिला बिलासपुर के कंदरौर क्षेत्र के गांव देलग के अखिल कुमार का बिलासपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। गोल्ड मैडल विजेता अखिल कुमार ने धौलरा मंदिर के साथ शहर के गुरूद्वारा में शीश नवाजा। किक बॉक्सिंग फैडरेशन की ओर से स्वागत कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। इस दौरान किक बॉक्सिंग फैडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव डा. संजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गोल्ड मैडल विजेता अखिल कुमार ने कहा कि प्रशिक्षकों व परिेजनों के आशीर्वाद से उन्हें यह सफलता मिली है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि किक बॉक्सिंग के खिलाडिय़ों को बेहतर मंच मुहैया करवाया जाए। खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन को भी सरकार आगे आए। उधर किक बॉक्सिंग फैडरेशन के महासचिव संजय कुमार यादव ने अखिल कुमार को बधाई दी तथा सरकार से आग्रह किया है कि सरकार किक बॉक्सिंग खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि जल्द फैडरेशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और किक बॉक्सिंग खिलाडिय़ों को अन्य खिलाडिय़ों की तर्ज पर सुविधा मुहैया करवाने की मांग उठाएगा।