Ajit Agarkar: Indian Cricket का वो सितारा जिसका Record सचिन-सहवाग जैसे दिग्गज भी नहीं तोड़ पाए

अजीत भालचंद्र अगरकर इंडियन क्रिकेट का एक जाना-माना नाम हैं. इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खेल के तीनों प्रारूपों में 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अगरकर ने 1999 क्रिकेट विश्व कप और 2007 विश्व कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है. खास बात यह कि अजीत अगरकर के नाम कई ऐसे रेकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें सचिन और सहवाग भी नहीं तोड़ पाए!

1. 21 गेंदों में हाफ-सेंचुरी

Ajit Agarkar - 109* (2002)BCCL

अजित आगरकर ने सबसे तेज हाफ-सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने साल 2000 में सिर्फ 21 गेंदों में हाफ-सेंचुरी पूरी कर ली थी. इससे पहले कपिल देव ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. बता दें आज भी भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रेकॉर्ड  अगरकर के ही नाम है. सचिन और सहवाग दोनों उनसे नीचे आते हैं.

2. 23 मैचों में 50 विकेट

Ajit Agarkar last played for India in 2007

1 अप्रैल 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे मैचों में डेब्यू करने वाले अजीत अगरकर ने अपने 23 मैचों में ही 50 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. उनसे पहले ये रेकॉर्ड डेनिस लिली के नाम दर्ज था. लंबे समय तक अगरकर के नाम यह रेकॉर्ड दर्ज रहा, जिसे बाद में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस ने तोड़ा था. अगरकर हमेशा अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे.

3. नंबर आठ पर शतक

Ajit AgarkarBCCL

लॉर्ड्स के मैदान पर नंबर आठ पर बैटिंग करते हुए अगरकर ने शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया था. उनके नाम 133 वनडे मैचों में 200 विकेट और 1000 रन बनाने का अनोखा रेकार्ड भी उनके नाम दर्ज है. अपनी गेंदबाजी के दम पर अगरकर ने भारत को कई मौकों पर जीत दिलाई.