एम्स बिलासपुर, घटना स्थल व एसपी कार्यालय परिसर बिलासपुर के दृश्य

AIIMS Bilaspur, scene of incident site and SP office complex Bilaspur

किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर टनल नंबर दो थापना मेहला के पास पहाड़ी से कार पर पत्थर गिरने से तीन लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश से संबन्धित पर्यटकों की कार नंबर एम एच 07 सी के -99 44 मनाली से चंडीगढ़ -की तरफ जा रही थी। जब गाड़ी दो नंबर टनल थापना मेहला के पास से गुजर रही थी तो अचानक पहाड़ी से पत्थर कार पर गिरने से कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें बैठे चार लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए ।जिन्हें पुलिस और वाहन चालकों द्वारा घायल अवस्था में उपचार के लिए एम्स बिलासपुर ले जाया गया। एम्स बिलासपुर में डॉक्टरों ने कल्याण धाककड़ पुत्र बनवारी लाल धाककड़ निवासी छोरपुरा डाकघर माचोचैन तहसील कैलारस जिला मोरैना मध्य प्रदेश को अमृत घोषित कर दिया ।जबकि अन्य तीनों घायल व्यक्तियो की पहचान महेश धाककड ,सुनील धाकड़ और सुदीप धाककड़ के रूप में हुई है ।इन सभी घायलों का उपचार एम्स बिलासपुर में चल रहा है।पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू करती है।इस संदर्भ में पुलिस प्रवक्ता डी एसपी मदन धीमान ने इस संदर्भ में पुष्टि की है l