हिमाचल प्रदेश के जनपद बिलासपुर में 108 एंबुलेंस (108 Ambulance) में ही महिला की गोद में बेटे की किलकारी गूंज उठी।
जिला प्रभारी राहुल वर्मा ने बताया कि वीरवार देर रात बिलासपुर एम्स(AIIMS bilaspur) से एक गर्भवती महिला को शिमला रैफर किया गया। ऐसे में 108 एंबुलेंस की सहायता से कर्मचारी महिला को शिमला लेकर जा रहे थे।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
इसी दौरान शालाघाट के समीप महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसके चलते 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने एंबुलेंस में ही प्रसव करवाने का निर्णय लिया और एंबुलेंस के कर्मचारियों ने सफल प्रसव करवाया। जिसमें महिला ने बेटे को जन्म दिया। यह सफल प्रसव ईएमटी (EMT) गौरव और पायलट (Pilot) हरीश ने अपनी सूझबूझ से करवाया है। पेशेंट की पहचान ज्योति देवी के रूप में हुई है और इसमें मां और बच्चा दोनों स्वस्थ है।
उधर, 108 एंबुलेंस बिलासपुर के प्रभारी राहुल वर्मा ने बताया कि 108 एंबुलेंस के कर्मचारी दिन-रात लोगों को आपातकाल स्थिति देने के लिए तैनात रहते हैं। 108 एंबुलेंस में अभी तक जितनी भी सफल डिलीवरी हुई है वह 108 एंबुलेंस के कर्मचारी ही करवा चुके है।