बड़सर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से संबंधित सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बड़सर ब्लॉक की एक अहम बैठक एआईसीसी ऑब्जर्वर प्रभाकर झा ने की ।

बड़सर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से संबंधित सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बड़सर ब्लॉक की एक अहम बैठक एआईसीसी ऑब्जर्वर प्रभाकर झा ने की । इस अवसर पर ऑब्जर्वर ने हर एक कार्यकर्ता से अकेले-अकेले मिलकर फीड बैक ली तथा पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए जरूरी सुझाव एवं विचार लिए। आब्जर्वर के आने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता बड़सर में कांग्रेस के विखराव को लेकर काफी नाराज दिखे। जिसमें कार्यकर्ताओं में तल्खी भी देखने को मिली। साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनदेखी के आरोप भी लगाए हैं।

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष परमजीत शर्मा ने बताया कि ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए कार्यकर्ताओं के सुझाव लेने प्रभारी आए हैं जिन्हें कार्यकर्ता अपने सुझाव दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष ऐसे व्यक्ति को बनाया जाए जो सभी कांग्रेस पार्टी को एक जुट कर सके।

कांग्रेस प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार चौधरी ने बताया कि ऑब्जर्वर द्वारा आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई है। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं से वर्ष विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक अध्यक्ष बनने को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया जाए जो सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट कर सके । उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस वक्त बड़सर में विखराव की स्थिति में है इन्हें जोड़ने के लिए सक्षम व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।

इस बैठक में बड़सर विधानसभा से संबंधित कांग्रेस पार्टी के सभी अग्रणी संगठनों एवं विभागों क्रमशः एनएसयूआई , युवा कांग्रेस , महिला कांग्रेस , कांग्रेस सेवादल , पूर्व सैनिक विभाग , अनुसूचित जाति विभाग , ओबीसी विभाग , इंटक को बैठक में बुलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *