कृषि विभाग जुटा है अच्छे बीजों के संग्रह में, किसानों को हो रहा बड़ा मुनाफा I सोलन

किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि को और अधिक लाभकारी बनाने की दिशा में कृषि विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में विभाग का सबसे बड़ा लक्ष्य है  उत्तम गुणवत्ता वाले गेंहूं  बीजों का संग्रह करना है।  यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी सीमा कंसल ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पिछले वर्ष भी  गेहूं के बीज किसानों से खरीदे गए थे।  उनकी ग्रेडिंग कर फिर आगे अन्य किसानों को बेचे गए थे।
सीमा कंसल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से कृषि विभाग स्थानीय किसानों से उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं के बीज खरीदकर उन्हें ग्रेडिंग के आधार पर अन्य किसानों को उपलब्ध करवा रहा है। इससे दोहरा लाभ मिल रहा है — एक ओर किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर बाकी किसान भी बेहतर बीज लेकर बंपर पैदावार हासिल कर पा रहे हैं।पिछले वर्ष विभाग ने 800 हेक्टेयर भूमि से बीज संग्रह किया था, जिसमें किसानों से करीब 20,000 क्विंटल गेहूं के बीज खरीदे गए। इस पर विभाग ने करोड़ों रुपये का भुगतान किया, और वह भी सीधे किसानों के खाते में।कृषि विभाग ने इस वर्ष भी इसी स्तर पर बीज संग्रह करने की तैयारी पूरी कर ली है। सीमा कंसल ने बताया कि किसानों को बाजार मूल्य से अधिक मूल्य दिया जाएगा और भुगतान में कोई देरी नहीं होगी।byte seema