कांग्रेस सरकार ने चुनावों में आने से पहले प्रदेश की जनता को दस गारंटियाँ दी थी। जिसमें से उन्होंने कुछ गारंटियां पूरी कर दी है . उनमें से एक गारंटी किसानों से गोबर खरीदने की थी। इस गारंटी को लेकर भाजपा ने कांग्रेस की सुखविंद्र सिंह सुक्खू को कई बार घेरने का प्रयास किया और कई बार उपहास भी उठाया। लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमेशा यह कहा कि वह जल्द ही अपनी गारंटी पूरी करेंगे। अब इस गारंटी को पूरा करने के लिए कृषि विभाग ने कमान संभाल ली है और किसानों से गोबर या गोबर से बनी खाद खरीदना आरम्भ कर दी है यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी सीमा कंसल ने मीडिया को दी।
जिला कृषि अधिकारी सीमा कंसल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा किसानों से गोबर खरीदने का कार्य आरम्भ हो चुका है। तीन रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से किसानों से गोबर खरीदा जा रहा है। उन्होंने बताया कई यह योजना जिला सोलन में आरम्भ हो चुकी है। जिसमें किसान गोबर या खाद दोनों विभागों को बेच सकता है।